राजनांदगांव
वाहन चलाते समय अवश्य करें हेलमेट का प्रयोग - कलेक्टर
21-Apr-2023 3:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सडक़ दुर्घटना से सुरक्षा के लिए हमर परिवार हेलमेट परिवार वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और इसे अपनी आदत में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है और सडक़ दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट का प्रयोग करें।
उन्होंने हेलमेट लगाने के लिए सभी को प्रोत्साहित करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर हमर परिवार हेलमेट परिवार वाट्सएप ग्रुप में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ा गया है, ताकि सभी वहां हेलमेट पहने अपनी फोटो शेयर करें तथा एक-दूसरे को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे