राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। आटो चालक की ईमानदारी के चलते एक महिला की गुम बैग को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सही सलामत सुपुर्द किया गया। गुम बैग की सूचना पर कोतवाली पुलिस विभिन्न चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। बैग में नगदी रकम 19 हजार 875 रुपए, एक चांदी की पायल और एक मोबाईल समेत कपड़े रखे हुए थे। बैग को पाकर प्रार्थिया ने खुशी जताते पुलिस के कार्य व सहयोग की प्रशंसा की।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को लाखे नगर रायपुर निवासी महिला शोभा हठवानी इंदिरा नगर बसंतपुर अपनी बहन यहां आई थी, जो थाना आकर बैग गुमने की सूचना दी। महिला ने बताया कि वह अपना बैग ऑटो में भूल गई है, जिसमें नगदी, गहने व मोबाइल है। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते महिला के मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी, तब कही जाकर ऑटो की पहचान हुई। जिसके बाद ऑटो चालक का फोन नंबर प्राप्त कर पुलिस द्वारा फोन लगाकर ऑटो में बैग भूल जाने की सूचना चालक को दी गई, जिस पर ऑटो चालक भागवत राम देशमुख ने बैग थाना में लाकर जमा किया। पुलिस की तत्परता एवं ऑटो वाले की ईमानदारी के चलते प्रार्थिया को उसके खोये हुए 19 हजार 875 रुपए, एक चांदी की पायल, एक मोबाईल एवं कपड़े शुक्रवार को प्रार्थिया के सुपुर्द किया गया।