राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह करने वाले आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो साल पूर्व सामाजिक रीति-रिवाज से उसकी शादी यकील दास मानिकपुरी (27) देउरकोना दुर्ग के साथ हुआ था। शादी के एक माह बाद ही प्रार्थिया को उसका पति प्रताडि़त कर उसे मायके में छोड़ दिया और प्रार्थिया पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी महिला से शादी कर फरार हो जाने की रिपोर्ट पर गंडई थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला के प्रताडऩा से संबंधित होने से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई से सहायक उप निरीक्षक मयाराम नेताम के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के निवास में दबिश दी गई, जो आरोपी घटना के बाद से फरार था।
आरोपी के रायपुर में छिपे होने की सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर रायपुर से आरोपी को 20 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।