राजनांदगांव

चाकू लहराने वाला आरोपी गया जेल
20-Apr-2023 4:04 PM
चाकू लहराने वाला आरोपी गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
डोंगरगढ़ पुलिस ने आम जगह पर चाकू लहराने वाले आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चाकू जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को ग्राम नागतराई निवासी राकेश चौरे महावीर चौक पर चाकू लहराते लोगों में भय पैदा कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में स्टॉफ मुखबिर के बताए अनुसार जगहों पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर एक लोहे का चाकू धारदार को जब्त किया गया। आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार चौरे 26 वर्ष निवासी नागतराई रहने वाला बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 211/2023 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
 


अन्य पोस्ट