राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। गोल बाजार के हन्फी मस्जिद एवं सदर लाईन जामा मस्जिद में रोजा इफ्तियार के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख उपस्थित हुई। महापौर हेमा देशमुख व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख हन्फी मस्जिद गोल बाजार एवं जामा मस्जिद सदर लाईन राजनांदगांव में रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखे रोजादारों को फू्रट खजूर पानी व नमकीन भेंट कर बधाई दी।
पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने समस्त रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इस दौरान महापौर श्रीमती देशमुख का गोल बाजार मस्जिद के मुतवल्ली जावेद अंसारी साहब, पूर्व सचिव रईस अहमद शकील, अब्दुल कमाम, मो. इब्राहीम, ईशाख खान, हफीज वारसी, शकील रिजवी, हनीफ खान, नासिर चौहान, आफताब अहमद, अहफज खान, रेहान कुरैशी ने स्वागत किया। वहीं सदर लाईन जामा मस्जिद में पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मन्नान खान, अब्दुल कलाम, नासिर जिन्द्रान, कादिर सोलंकी, अनवर बडग़ुजर, इस्लामुद्दीन बडग़ुजर, निसार अली, रसीद खान ने स्वागत किया।