राजनांदगांव

शत-प्रतिशत करने वाले सेक्टर सुपरवाईजर सम्मानित
20-Apr-2023 3:47 PM
शत-प्रतिशत करने वाले सेक्टर सुपरवाईजर सम्मानित

आवेदनों का भौतिक सत्यापन कार्य में लाएं तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में कोई भी घर एवं परिवार नहीं छुटना चाहिए। इस कार्य को गुणवत्तायुक्त एवं लक्ष्य बनाकर पूरा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्य को समय के पूर्व शत-प्रतिशत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेक्टर सुपरवाईजर को सम्मानित किया। इसी तरह शेष सर्वे कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी ली।

उन्होंने इसके लिए आवेदनों के स्वीकृत एवं अस्वीकृत संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।  बेरोजगारी भत्ता के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें हितग्राही के आवेदन का भौतिक सत्यापन के बाद अस्वीकृत होने पर हितग्राही अपील कर सकता है। जिले में प्रयास, एकलव्य एवं नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली है। पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का अधिक पंजीयन हुआ है। जिसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके लिए परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए।

कलेक्टर जयवर्धन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पीपीईएस साफ्टवेयर में जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की त्रुटि रहित डाटा प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ्टवेयर में सेवानिवृत्त, स्थानांतरित एवं मृत कर्मचारियों का एन्ट्री नहीं करने के कहा। जिले में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्तमान कार्य स्थल के विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए कहा। उन्होंने सभी बीएलओ को नया एप अपडेट करने के निर्देश दिए। पीपीईएस साफ्टवेयर सभी मतदान केन्द्रों में 4-4 फोटो अपलोड करने कहा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए रैम्प बनवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट