राजनांदगांव

खैरागढ़ में निकली हेलमेट मोटर साइकिल रैली
13-Jan-2023 2:28 PM
खैरागढ़ में निकली हेलमेट मोटर साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिवस के पहले दिन बुधवार को खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर खैरागढ़ थाना द्वारा हेलमेट मोटर साइकिल रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया। थाना प्रभारी उपुअ राजेश साहू हेलमेट रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते नियमों का पालन करने हिदायत दी गई। साथ ही नो-पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले चालकों को चिन्हित पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग करने समझाईश दी गई।

सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिवस पर  थाना खैरागढ़ द्वारा हेलमेट मोटर साईकिल रैली निकालकर शहर का भ्रमण कर किया गया। हेलमेट रैली भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी उपुअ राजेश साहू एवं स्टाप द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया एवं जिला सहकारी बैंक के पास नो पार्किंग में खड़े वाहन को पार्किंग चिन्हित पार्किंग स्थल में खड़े करने हिदायत दिए गए, नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैद्यनिक कार्रवाई की जाएगी। ईतवारी बाजार, गोलबाजार एवं नया बस स्टैंड में बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले का समझाईस दी गई। साथ ही सभी मोटर साइकिल चलाने वालों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का समझाईश दी। जयस्तंभ चौक में चौक-चौराहों में नो-पार्किंग में खड़ी माल वाहक के चालकों को नो-पार्किंग में वाहन नहीं खड़ी करने निर्देशित करते चिन्हित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ी करने को समझाईश दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।


अन्य पोस्ट