राजनांदगांव

सडक़ हादसे में युवक की मौत
12-Jan-2023 4:10 PM
सडक़ हादसे में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी
। शहर के एक अखबार के कार्यालय के कर्मचारी की बीती रात को सडक़ हादसे में मौत हो गई। एक बार फिर दुर्ग रोड स्थित पार्रीनाला के डेंजर जोन में एक युवक की हादसे में जान चली गई।  मिली जानकारी के अनुसार सोमनी निवासी अजीत जांगड़े बुधवार देर रात अखबार का काम समाप्त कर अपनी बाईक से घर जाने के लिए निकला था। वहीं पार्रीनाला के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेटे में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसकी मौत से अखबार जगत में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से उक्त अखबार के कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह रोजाना की तरह ही बुधवार को भी काम समाप्त कर नेशनल हाईवे से घर जा रहा था, लेकिन बीती रात डेंंजर जोन पार्रीनाला के पास उसे अज्ञात वाहन ने चपेटे में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट