राजनांदगांव

कड़ी मशक्कत बाद फंसे चालक को पुलिस ने निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। शहर के बाहर बीजेपी कार्यालय के सामने आज सुबह एक ट्रक चालक सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस घटना से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक केबिन में घायल हालत में बुरी तरह फंसा रहा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत बाद चालक को बाहर निकाला। घायल हालत में चालक को अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच नागपुर से लोहा लेकर एक ट्रक दुर्ग की ओर तेज गति में जा रही थी। बताया जा रहा है कि ब्रेकर आने के दौरान ट्रक चालक भी ब्रेक मारने की कोशिश में था, लेकिन स्पीड अधिक होने की वजह से वह सामने वाले वाहन में जा टकराया। इससे ट्रक के ड्राईवर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को गंभीर चोंट लगी। बताया जा रहा है कि घंटेभर की मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।