राजनांदगांव

संसदीय सचिव ने किया फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन
12-Jan-2023 4:05 PM
संसदीय सचिव ने किया फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
  राज्य शासन के चार साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी के माध्मय से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को मानपुर विकासखंड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त की।

संसदीय सचिव मंडावी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की चार साल की उपलब्धियों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सुदूर वनांचल तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है और नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी मिल रही है। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना एवं युवा शक्ति जतन योजना की सराहना की।

श्री मंडावी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से गरीब तबके के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में नि:शुल्क पढऩे का अवसर मिला है। जिससे वनांचल क्षेत्र में भी शिक्षा का विकास हुआ है। इस योजना के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है। विकास एवं गरीब परिवारों को पढ़ाई के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है।

श्री मंडावी ने कहा कि न्याय योजनाओं से किसानों को बहुत लाभ मिला है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयी है। शासन द्वारा गरीब व किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वनांचल में लघु वनोपज के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी हुआ है। तेंदूपत्ता संग्राहक पारिश्रमिक दर को 4000 प्रति मानक बोरा किया गया है, जिसे वनोपज संग्राहक के चेहरों में खुशी आई है।  

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कोदो-कुटकी-रागी का उत्पादकता को बढ़ाने समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से सबके लिए स्वास्थ्य के तहत सस्ते दरों में जेनेरिक दवाई उपलब्ध होने से राहत मिली है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के भूपेंद्र साहू और अनुबंधित फोटोग्राफर शिव साहू ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।


अन्य पोस्ट