राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। सत्यनारायण मंदिर समिति सर्व समाज के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क किडनी (गुर्दा), पथरी, प्रोस्टेट, मूत्र रोग, मनोरोग, चर्म व गुप्त रोग, छाती व फेफड़ा रोग, नाक-कान-गला रोग के संबंधित मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थानीय श्री सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाईन में 14 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित करने जा रही है।
आयोजन समिति ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि एक दिवसीय इस नि:शुल्क शिविर में सुप्रसिद्ध आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दुर्ग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नवीनराम दारूका, डॉ. आरके साहू, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. संप्रिति सेदुर, डॉ. राघवेन्द्र वर्मा, डॉ. स्वाति चंदेल गौर द्वारा अपनी सेवा प्रदान करते संबंधित सभी प्रकार की जांचकर उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही रोग से संबंधित इलाज के लिए आवश्यकता पडऩे पर नि:शुल्क पैथालाजी लैब की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच पूर्णत: नि:शुल्क की जाएगी एवं उचित परामर्श दिया जाएगा। आवश्यक पैथालाजी जांच की भी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्र रोग के लक्षण इस प्रकार है। बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन एवं दर्द होना, लगातार बुखार आना, कंपकपी लगना, उल्टी आना, जी-मचलाना, बार-बार मूत्र संक्रमण होना एवं चेहरे एवं हाथ पैरों में सूजन का होना है। इस तरह की शिकायत वाले मरीज एवं चर्म रोग, गुप्त रोग, छाती, फेफड़ा एवं टीबी रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग के मरीज इस शिविर में आकर नि:शुल्क जांच कराकर विशेषज्ञ चिकित्सक से उचित परामर्श ले सकते हैं। शहर में आयोजित होने वाला यह नि:शुल्क शिविर अपने आप में अद्भुत होगा। जिसमें इतने रोगो से संबंधित विशेषज्ञ एक साथ उपलब्ध रहकर सेवा प्रदान करेंगे।
समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित नि:शुल्क शिविर हेतु अग्रिम पंजीयन आवश्यक है।