राजनांदगांव

अंतर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
12-Jan-2023 2:34 PM
अंतर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
कान्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा सिंफनी 2022-23 के माध्यम से अंतर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन जैसे विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने की। विशिष्ट अतिथि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, पार्रीकला सरपंच मालती ज्ञानदास रामटेके, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, आशीष अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. रचना पांडे, प्राचार्य रूबी डॉन शामिल थी।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. विजय मानिकपुरी, रूपेश चौबे, सुधीर मिश्रा ने बताया कि जिलेभर के उन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना है। जिनके अंदर प्रतिभा, सांस्कृतिक एवं संस्कृति की धरोहर रखते हैं। ऐसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने कहा संस्था में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिससे राजनांदगांव गौरवान्वित हुआ है। विद्यार्थियों के लिए यह एक अवसर के रूप में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा। अध्यक्षता करते  नवाज खान ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन से स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना सराहनीय पहल है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा प्राचार्य डॉ. रचना पांडे, प्राचार्य रूबी डॉन और अन्य अतिथियों ने अपना उदबोधन दिया।
 


अन्य पोस्ट