राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केसाल एवं कुहीखुर्द में दो दिवसीय स्वर मानस गायन एवं टीका स्पर्धा का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू शामिल हुई। इस दौरान जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने भगवान श्रीराम चंद्र की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमें बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। ऐसे धार्मिक आयोजन होने से हमारे आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो। रामायण हमें सत्य और धर्म के रास्ते पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन हमें सत्य, प्रेम, त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है। प्रभु श्रीराम की भक्ति से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। भक्ति वह मार्ग जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्राम में होते रहना चाहिए। श्रीमती साहू ने रामायण मंडली को श्रीराम टोकरी भेंट कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर घासीराम साहू, खेमचंद साहू, तुलेश साहू, कुमुद किशोर शुक्ला, चित्रांगन साहू, सुकृत साहू, प्रशांत ठाकुर , ललित कुमार साहू, भरतद्वाज साहू, तेजराम साहू, जानकुराम साहू, सुदर्शन साहू, नंदलाल साहू, पुलेस कुमार साहू, डॉ. धनेश साहू , अजय कुमार साहू, महेश चंद्रवंशी, जीएस कंवर, डीडी वैष्णव , दुर्जनलाल चंद्रवंशी, कमलकांत, घनश्याम साहू, पूनऊराम कोटेलकर, त्रिलोचनराम साहू, विजय कुमार, रामकृष्ण चंद्रवंशी, चित्रांगन साहू, अंजोरी राम, शत्रुघन चंद्रवंशी, लखनलाल साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।