राजनांदगांव

जनवरी में सर्द हवाओं से 10 डिग्री गिरा पारा
09-Jan-2023 1:03 PM
जनवरी में सर्द हवाओं से 10 डिग्री गिरा पारा

पहली बार सीजन में चली शीतलहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जनवरी में सर्दीली हवाओं से पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। इस साल की सर्दी के सीजन में अब तक का न्यूनतम तापमान है। पहली बार शीतलहर चलने से मैदानी और पठारी इलाके कांप रहे हैं। तापमान में लगातार कमी आने से दिन में भी सर्दी से लोग घिरे हुए हैं।

रात का तापमान अन्य दिनों की तुलना में काफी निचले स्तर पर पहुंच गया है। जिले में चल रही पछुवा हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में भी कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना जताई जा रही है। पिछले दो दिनों से तापमान 9-10 डिग्री के बीच स्थिर है। शीतलहर की वजह से  ठंड ने काफी कड़ा रूख अख्तयार किया है। ठंडी के मौसम का लोगों को पहली बार सुखद अनुभव भी हुआ है।

दिसंबर का महीना गर्म रहा। जनवरी में खराब मौसम के कारण लोगों को ठंड के आगोश में रहना पड़ा। मौसम के खुलते ही कड़ाके की सर्दी ने पूरे इलाके को जद में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में यह पहला मौका है जब जनवरी में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाया है।

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से लोग परेशान थे, लेकिन दो दिनों सो पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को काफी सुकून मिला है। धूप का असर भी ठंड के सामने कमजोर पड़ गया है। दिन में चूभने वाली सूर्य की किरणें ठंड की वजह से गुनगुनी धूप में बदल गई है। अच्छी धूप खिलने से ठंड का लोग लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच जिले के पहाड़ी इलाकों में ठंड से कंपकंपी बढ़ गई है। कड़ाके की सर्दी से पठारों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

वनांचल क्षेत्र में भी ठंड ने अपना असर दिखाया है। सुबह और शाम के वक्त चौक-चौराहों में दिखने वाली भीड़ नदारद हो गई है। बाजार भी जल्द सिमटने लगे हैं। वहीं ठंड के कारण कारोबारी गतिविधियां भी देर से गति पकड़ रही है। सर्दी के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। खासकर छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से परिजन परहेज कर रहे हैं। बहरहाल जनवरी का पहला सप्ताह कड़ाके की सर्दी में घिरा हुआ है। मौसम विभाग ने कम से कम तीन दिन यथास्थिति बने रहने की संभावना जताई है।

 


अन्य पोस्ट