राजनांदगांव

अपनी कला का प्रदर्शन कर देश दुनिया में नाम रौशन करें बच्चे- कुलबीर
08-Jan-2023 4:04 PM
अपनी कला का प्रदर्शन कर देश दुनिया में नाम रौशन करें बच्चे- कुलबीर

रिकार्डिंग डांस स्पर्धा में शामिल हुए कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
ग्राम पंचायत ढोडिया में तीन जनवरी को कान्हा के मया डांस ग्रुप द्वारा भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सामूहिक, युगल वर्ग से जिलेभर के कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। डांस स्पर्धा में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शामिल होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

श्री छाबड़ा ने आयोजन की शुभकामनाएं देते कहा कि इस मंच के माध्यम से बच्चों का सम्मान करता हूं, क्योंकि इनकी संगीत व गानों की धुन ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये बच्चे निरंतर आगे बढ़ते रहें और छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को देश और दुनिया के सामने लाकर अपने माता-पिता, गुरूजनों व गांव का नाम रौशन कर सकें ऐसी कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि इन्हीं भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कला, संस्कृति व विरासत को बढ़ावा दे रही है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गांव की प्रतिभा निखरकर सामने आती है और बच्चों में उत्साह का संचार होता है और आयोजन से गांव में एकता और भाईचारे का संचार होता है व एक.दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ता है।

आयोजन के दौरान छग ओलंपिक में संभाग स्तरीय में खेलकूद स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त ढोडिय़ा निवासी पायल निषाद का मुख्य अतिथि छाबड़ा द्वारा सम्मान कर हौसला बढाया। इस अवसर पर मोहम्मद यहया, योगेन्द्र वैष्णव, मनीष साहू, कुंदन चंद्राकर, ढील्लू साहू, प्रितलाल साहू, महेन्द्र साहू, चित्रकुमार, बलराम साहू, टेमनलाल, रौशन साहू, कुलदीप साहू, झामेन्द्र, दिल्लूराम, एनकुमार, अरूण, ऋषि, गुलशन, रोमसिंग, एमरोज, हरीश, राहुल, नेतराज, नंदू, सूरज, चुनूराम, चोवाराम पटेल, डामन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट