राजनांदगांव
कल से सुबह 6 बजे के बजाय साढ़े 6 बजे खुलेगा नल
08-Jan-2023 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ठंड बढऩे को लेकर निगम ने लिया निर्णय
राजनांदगांव, 8 जनवरी। देश-प्रदेश सहित नगर मेें पड़ रहे भारी ठंड को देखते नगर निगम द्वारा सुबह नल खुलने के समय में सोमवार से तब्दीली करने का निर्णय लिया है। आम जनता और महिलाओं को सुबह अत्यंत ठंड के चलते पानी भरने में असुविधा हो रही है। जिसको देखते महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अनुशंसा पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नल खुलने के समय में तब्दीली करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते 6 बजे प्रात: खुलने वाला नल अब 6.30 पर प्रात: खुलेगा तथा शाम का समय यथावत रहेगा। समय में तब्दीली कल 9 जनवरी से लागू होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे