राजनांदगांव

संवेदनशील, व्यवस्थित, विकेन्द्रित होना चाहिए प्रशासन-कलेक्टर
25-Dec-2022 6:20 PM
संवेदनशील, व्यवस्थित, विकेन्द्रित होना चाहिए प्रशासन-कलेक्टर

अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुशासन के लिए बेहतर सेवा तथा जमीनी स्तर पर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुशासन के लिए यह जरूरी है कि नागरिकों से जुड़े सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए। 19 से 23 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और एक विजन के साथ आज सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्य दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रति मंगलवार सप्ताह में एक बार जनचौपाल के माध्यम से जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि विजन 2047 तक यह अपेक्षा रहेगी कि सभी साक्षर बनें तथा उन्हें शासन की सभी जानकारी वेबसाईट के माध्यम से सहज उपलब्ध हो सके। हमारा जिला कृषि प्रधान होने के कारण कृषि के क्षेत्र में अग्रणी रहे तथा उद्यमिता का विकास हो। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने कहा कि भारतीय संविधान में सशक्त पंचायतीराज की स्थापना के लिए व्यवस्था की गई है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संतोष वाहने ने आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासन की भूमिका के संबंध में जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने कहा कि मनोविज्ञान के अनुसार प्रशासन को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करना चाहिए। जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए। राजकुमार बंजारे ने कहा कि 21वीं सदी के अनुरूप विगत 20 वर्षों में सुशासन के लिए बहुत से परिवर्तन आए हैं। नीति आयोग की फैलो दिशा डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, डॉ. एएन माखिजा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, प्रोफेसर, अन्य अधिकारी एवं वक्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट