राजनांदगांव

दो बाइक की कार से भिड़ंत, दो की मौत, एक युवती गंभीर
27-Nov-2025 1:37 PM
दो बाइक की कार से भिड़ंत, दो की मौत, एक युवती गंभीर

मोहला-मानपुर के कोरकोट्टी रोड़ में बीती शाम की घटना

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

राजनांदगांव, 27 नवंबर। मोहला-मानपुर जिले के महाराष्ट्र जाने वाली मार्ग कोरकोट्टी गांव के समीप  बीती शाम को एक सडक़ दुर्घटना में दो अलग- अलग बाइक में सवारों की एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बाइक में सवार युवती को गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस के मुताबिक युवती की स्थिति काफी गंभीर है। मानपुर थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा ने घटना के संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दीपक यादव (मोहला निवासी) अपनी बाइक में एक युवती प्रमिला मंडावी को लेकर कोरकोट्टी से मानपुर की ओर जा रहा था। उसी रास्ते में  खेड़ेगांव-कोहका के रहने वाले श्रवण टोप्पा भी अकेले बाइक से आ रहा था, तभी सामने से आ रही एक कार से दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के चलते श्रवण टोप्पा और दीपक यादव की घटनास्थल में ही मौत हो गई। जबकि घायल युवती को गंभीर स्थिति में मानपुर लाया गया, वहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। 

 

बताया गया कि युवती की स्थिति भी काफी नाजुक है।  उधर पुलिस ने रायपुर के रहने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार सवार अपने बड़े भाई के घर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए रायपुर से मानपुर के रास्ते पखांजूर जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। यहां यह बता दें कि तीन-चार दिन पूर्व भी एक भीषण सडक़ हादसे में जानलेवा घटना हुई थी। जिसके चलते मानपुर बंद रहा। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट