राजनांदगांव

नांदगांव के मानव मंदिर चौराहे के मेडिकल दुकान में घुसकर युवक पर चाकू से कई वार
27-Nov-2025 9:41 PM
नांदगांव के मानव मंदिर चौराहे के मेडिकल दुकान में घुसकर युवक पर चाकू से कई वार

बीती रात को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची एसपी, हमले का वीडियो वायरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 नवंबर। नांदगांव शहर के मानव मंदिर चौराहे के एक मेडिकल दुकान में घुसकर बीती रात पुरानी रंजिश के चलते युवक ने एक नौजवान लडक़े पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें हमलावर की बेखौफ अंदाज में चाकू घोपने और घायल युवक पर लगातार प्रहार करने की तस्वीर सामने आई है। मानव मंदिर चौक शहर का मुख्य चौराहा है, जहां रातभर आवाजाही होती है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 26 नवंबर को शहर के मानव मंदिर चौक में रात्रि लगभग 11 बजे अनूप यादव एवं महफूज खान के मध्य पूर्व में चली आ रही रंजिश के कारण वाद-विवाद था। इसी के चलते आरोपी ने मेडिकल दुकान में घुसकर अनूप यादव पर चाकू से कई वार किए। ताबड़तोड़ हमले के कारण मेडिकल दुकान के कर्मचारी भी दहशत में आ गए। वहीं पूरी दुकान में खून फैल गया। इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ। जिसमें बेखौफ अंदाज में हमलावर युवक पर वार करता रहा। इस बीच घटन की खबर मिलते ही पुलिस की काम्बिंग गश्त मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में एसपी अंकिता शर्मा भी घटनास्थल में पहुंच गया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। वहीं घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट