राजनांदगांव

अवैध रेत, गिट्टी व लकड़ी जब्त
27-Nov-2025 10:20 PM
अवैध रेत, गिट्टी व लकड़ी जब्त

राजनांदगांव, 27 नवंबर। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अवैध धान के परिवहन की निरंतर निगरानी कर रहे है। गश्त के दौरान कल्लू बंजारी चेकपोस्ट में अवैध धान के बदले एक हाईवा अवैध रेत एवं एक हाईवा अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था, जिसे जब्त कर पुलिस थाना छुरिया के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह अवैध लकड़ी का भी परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जब्ती की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट