राजनांदगांव

भाजपा नेता ने की कांग्रेस के बयानबाजी की निंदा
27-Nov-2025 6:36 PM
भाजपा नेता ने की कांग्रेस के बयानबाजी की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 नवंबर। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने चना बीज को लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा जो बयानबाजी किया जा रहा है, उसे झूठा करार देते  निंदा की है। श्री चौधरी ने कहा कि बीज निगम में चने का उम्दा बीज जो की आरबीजी 204 प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, वह लगभग 3000 क्विंटल है, जो राजनांदगांव जिले के लिए पर्याप्त है।

उन्होंने कहा कि बीज निगम को गर्ने के साथ-साथ डॉक्टर रमन सिंह  विधायक राजनांदगांव को किसानों का अहितैषि  बता रहे हैं और कह रहे हैं कि किसने की समस्या के लिए डॉ. रमन के पास समय नहीं है। मैं कांग्रेसी नेताओं को चुनौती देता हूं कि एक भी किसान जिसे बीज निगम द्वारा अमानक बीज दिया गया हो, उसे सामने लाएं।

ज्ञात हो कि पुराने बीज जो खराब हो चुके हैं, हिसाब मिलने के लिए बीज निगम में रखना पड़ता है, जो बाद में नीलाम होता है, यह घुन लगा हुआ बीज का फोटो खींचकर वाहवाही लूट रहे हैं। बीज निगम में खराब बीज केवल डेढ़ सौ क्विंटल है, जो कहीं से भी जिले की आपूर्ति नहीं कर सकता। वास्तव में बीज निगम के अधिकारी और कर्मचारी पूरे मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। किसानों को इनसे कोई शिकायत नहीं है। कांग्रेसी नेताओं का यह फोटो खिंचाव और पेपर में छपाओ अभियान है। इस मिथ्या समाचार में कोई सच्चाई नहीं है।


अन्य पोस्ट