राजनांदगांव

अपराधियों पर अंकुश लगाने गश्त अभियान शुरू संदिग्धों की चौक-चौराहों में की जांच
06-Dec-2022 3:35 PM
अपराधियों पर अंकुश लगाने गश्त अभियान शुरू  संदिग्धों की चौक-चौराहों में की जांच

च्छत्तीसगढ़ज् संवाददाता
राजनांदगांव, ६ दिसंबर।
गुंडा-बदमाशों, संदिग्धों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ते सोमवार शाम को शहर के अलग-अलग इलाकों और चौक-चौराहों में विजुअल पुलिसिंग के तहत मोटर साइकिल से गश्त किया। वहीं शाम के वक्त पुलिस गश्त से संदिग्धों में हडक़ंप की स्थिति भी निर्मित हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में ५ दिसंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी बसंतपुर, थाना प्रभारी लालबाग, थाना प्रभारी सोमनी, ओपी चिखली प्रभारी एवं ओपी सुरगी प्रभारी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी-बिक्री, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने अपने दल-बल के साथ मोटर साइकिल से शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं शहर के मुख्य मार्ग मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, भारतमाता चौक, गंज चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईनए गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग तथा भीड़भाड़ वाले जगहों में भी भीड़ होने की संभावना को देखते शहर के अंदर एवं आउटर में संदिग्ध जगहों गंज चौक, लखोली चौक, नंदई चौक, बसंतपुर चौक, भादौरिया चौक, शंकरपुर, रामनगर, चिखली तथा शहर के सुनसान जगहों पर जाकर असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया। साथ ही गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश पर सतत् निगाह रखते मोटर साइकिल से संध्या गश्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट