राजनांदगांव

वंदे भारत ट्रेन का नांदगांव में स्टापेज की मांग
06-Dec-2022 3:29 PM
वंदे भारत ट्रेन का नांदगांव में स्टापेज की मांग

राजनांदगांव, ६ दिसंबर। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज राजनांदगांव में करने के लिए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से मांग की है। 
श्री ओस्तवाल ने राजनांदगांव के सांसद, महापौर एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मांग करते कहा कि राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री तथा रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाते आम जनता एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर शहर के जनहित के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाना चाहिए और अन्य जो ट्रेने राजनांदगांव में स्टापेज नहीं है, उन ट्रेनों का भी स्टापेज राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में होना चाहिए।
 श्री ओस्तवाल ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री से मांग करते कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में तत्काल वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज करने की घोषणा तत्काल करें। जिससे शहर एवं जिले की आम जनता को इसका लाभ आसानी से मिल सके।

 


अन्य पोस्ट