राजनांदगांव

भाजपा को मिल रहा समर्थन - नीलू शर्मा
03-Dec-2022 4:05 PM
भाजपा को मिल रहा  समर्थन - नीलू शर्मा

राजनांदगांव, 3 दिसंबर। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में प्रचार-प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अंतिम समय तक चुनाव प्रचार में भाजपा ने ताकत झोंकी है। न सिर्फ भानुप्रतापपुर क्षेत्र में, बल्कि प्रदेशभर के नेता चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में धमतरी जिला भाजपा संगठन प्रभारी  व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा भी अन्य नेताओं के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है।

नीलू शर्मा ने बताया कि विगत 10 दिनों से वे भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। उन्हें पार्टी संगठन द्वारा चारामा मंडल अंतर्गत साल्हेटोला शक्ति केन्द्र का प्रभार सौंपा गया है। जिसके तहत वे डेराखोखा, चुचुरुंगपुर, कुर्रुटोला सहित कई गांव में लगातार प्रचार-प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से मतदान की अपील कर रहे हंै। 

श्री शर्मा ने बताया कि प्रचार के दौरान यह आभास हुआ कि जनता कांग्रेस के नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

कांग्रेस अपनी कमजोर स्थिति को भांप चुकी है, इसीलिए भाजपा प्रत्याशी पर कई आरोप लगा रही है, लेकिन जनता सब जानती और कांग्रेस के इस प्रपंच का चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट कर मुंह तोड़ जवाब देगी।


अन्य पोस्ट