राजनांदगांव

ट्रक ड्राईवर एकता संगठन ने दूसरे दिन भी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
02-Dec-2022 2:14 PM
ट्रक ड्राईवर एकता संगठन ने दूसरे दिन भी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

वेतन, भत्ता व मृत्यु पर राहत राशि की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
राजनांदगांव ट्रक ड्राईवर एकता संगठन ने अपने 1& सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जिला कार्यालय के सामने  प्रदर्शन किया। संगठन ने अपने 1& सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।  साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों में रैली भी निकाली थी।

ट्रक ड्राईवर एकता संगठन ने अपने 1& सूत्रीय मांगों में सभी लाईन गाड़ी में चलने वाले ड्राईवरों को प्रतिमाह 10 हजार वेतन एवं प्रतिदिन 500 रुपए भत्ता, कंडक्टरों को प्रतिमाह 7 हजार वेतन, जिले के राईस मिल में चलने वाले ड्राईवरों को प्रतिमाह 20 हजार वेतन एवं प्रतिदिन 100 रुपए भत्ता, लोकल में गाड़ी खड़ी रहने पर कंडक्टर को प्रतिदिन 200 रुपए भत्ता, ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट पर गाड़ी मालक द्वारा ड्राईवर व कंडक्टर को पूर्ण मेडिकल सुविधा व पूर्ण वेतन, गाड़ी छोडऩे के पहले ड्राईवर द्वारा यूनियन के एक माह पूर्व सूचित करने एवं गाड़ी मालिक द्वारा ड्राईवर को छुडाने से पहले एक माह पूर्व यूनियन को सूचना देने, गाड़ी मालिक यदि किसी ड्राईवर को बिना कारण मारपीट करने पर यूनियन की ओर से उस गाड़ी को 90 दिनों के लिए ब्लैकलिस्ट करने व ड्राईवर के गलती पर उसकी सूचना गाड़ी मालिक द्वारा यूनियन में देने,  यदि कोई ड्राईवर व कंडक्टर चोरी या अन्य हरकतों में संलिप्त होने पर सामान से दोगुना आर्थिक दंड एवं उसे 2 माह गाड़ी बिना वेतन चलाना होगा, गाड़ी मालिक को अपने ड्राईवर एवं कंडक्टरों की आधार कार्ड व लाईसेंस की छायाप्रति यूनियन में जमा करने, रास्ते में गाड़ी चोरी होने पर ड्राईवर द्वारा निकटतम थाना, यूनियन व गाड़ी मालिक को सूचना देना अनिवार्य, ड्यूटी के दौरान ड्राईवर व कंडक्टर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को गाड़ी मालिक द्वारा 50 हजार रुपए सहायता देने समेत अन्य मांगे शामिल है।


अन्य पोस्ट