राजनांदगांव

आयोग सदस्य वर्गीस ने ग्रहण किया पदभार
01-Dec-2022 4:19 PM
आयोग सदस्य वर्गीस ने ग्रहण किया पदभार

राजनांदगांव, 1 दिसंबर।  जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य डॉ. आनंद ए. वर्गीस ने पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. आनंद वर्गीस की नियुक्ति जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य के रूप में राजनांदगांव जिले के लिए की गई है। डॉ. वर्गीस ने कहा कि उपभोक्ताओं के लंबित प्रकरण की सुनवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। शासन द्वारा उपभोक्ता आयोग के सदस्य को उपसचिव का दर्जा दिया गया है, इससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा साक्षात्कार और छत्तीसगढ़  शासन द्वारा नियुक्ति आदेश जारी कर उपभोक्ता आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की गई है। उपभोक्ता आयोग के गठन के बाद डॉ. आनंद वर्गीस की यह प्रथम नियुक्ति है। पूर्व में डॉ. आनंद वर्गीस राजनांदगांव जिले के लोकपाल मनरेगा के पद पर कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर राजनांदगांव बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट