राजनांदगांव

दौड़ में पायल अव्वल, सम्मानित
01-Dec-2022 4:16 PM
दौड़ में पायल अव्वल, सम्मानित

राजनांदगांव, 01 दिसंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जिला स्तरीय खेल 100 मीटर दौड़ में शा.उ.मा. धामनसरा की छात्रा पायल निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा पायल को पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, किसान कांग्रेस महामंत्री डामनदास वैष्णव, कृतलाल पटेल, संजीव शर्मा, संतोष देशमुख ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने उपस्थित खिलाडिय़ों और छात्र-छात्राओं को पायल निषाद से प्रेरणा लेने का आह्वान करते अपने विचार रखे।

 


अन्य पोस्ट