राजनांदगांव

विशेष शिविर एवं मार्गदर्शन 5 को
01-Dec-2022 4:15 PM
 विशेष शिविर एवं मार्गदर्शन 5 को

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत विशेष शिविर एवं मार्गदर्शन का आयोजन 5 दिसंबर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टोरेट कैम्पस संयुक्त जिला कार्यालय भवन हॉल नंबर 1 राजनांदगांव में किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक युवा अंकसूची  (न्यूनतम आठवीं), आय प्रमाण-पत्र (अधिकतम तीन लाख वार्षिक), जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र व राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ विशेष शिविर में उपस्थित होकर अपना प्रकरण तैयार करा सकते हैं। 
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए एवं उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपए का ऋण का प्रावधान है। जिसमें अधिकतम 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है।

 


अन्य पोस्ट