राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। जिले में बीते दो दिन से बनी धान खरीदी को लेकर स्थिति के बीच अब ऑपरेटर संघ भी खरीदी का प्रभार लेने के लिए हामी भर दी है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ हुई ऑपरेटर संघ की बैठक के बाद यह फैसला सामने आया है। ऐसे में जिले में धान खरीदी का प्रभार ऑपरेटर उठाते नजर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि समिति प्रबंधक संघ के सूखत की मांग को लेकर धान खरीदी से दूर होने के बाद प्रशासन ने ऑपरेटरों को ही प्रभारी नियुक्त किया था, लेकिन इसके बाद ऑपरेटर संघ ने ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन से उन्हें खरीदी से दूर रखने की मांग की थी। ऐन खरीदी से एक दिन पहले ऑपरेटर संघ के मना करने के बाद प्रशासन भी हिल गया था। आनन-फानन में खरीदी का प्रभार कृषि अधिकारियों को सौंपा गया था, लेकिन खरीदी के पहले ही दिन सामने आई स्थिति के बाद यह जरूरी हो गया था कि ऑपरेटरों को खरीदी के लिए मनाया जाए, यह जिम्मा उठाते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने ऑपरेटर संघ की सोमवार को एक बैठक बुलाई थी। जिसमें हुई चर्चा के बाद ऑपरेटर संघ ने खरीदी में प्रभार उठाने के लिए हामी भर दी है।
पटरी पर लौटेगी व्यवस्था
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे अधिक धान खरीदने वाले जिलों में शामिल रहा है। ऐसे में धान खरीदी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत प्रदेश स्तर पर सामने आती है। ऐसे में इस बार खरीदी से पहले बनी स्थिति ने भी प्रदेश में हडक़ंप मचा दिया था, लेकिन अब फिर से व्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है।
खरीदी होगी बेहतर
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि ऑपरेटर संघ ने भी किसान हित में खरीदी का प्रभार उठाने के लिए हामी भर दी है। ऑपरेटर संघ को आश्वासन दिया गया है कि किसी भी विपरीत स्थिति में जिला सहकारी बैंक, प्रशासन और सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी। जिले में धान खरीदी को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।


