राजनांदगांव
नवरात्रि पर्व के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक
22-Sep-2022 3:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 सितंबर। आगामी 26 सितंबर से शुरू हो रहे क्वांर नवरात्रि पर्व के लिए कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व ट्रस्टियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को कलेक्टर श्री सिंह और एसपी श्री ठाकुर ने 26 सितंबर से शुरू हो रहे डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि पूर्व मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व ट्रस्टियों का डोंगरगढ़ छीरपानी प्रांगण में बैठक ली। बैठक में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा कुमार एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष व ट्रस्टीगण, मीडिया के साथीगण अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


