राजनांदगांव

चबूतरा आबंटन के लिए 30 तक आवेदन आमंत्रित
18-Sep-2022 3:55 PM
चबूतरा आबंटन के लिए 30 तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव, 17 सितंबर। शासन की राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजनांतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के अलग-अलग 4 स्थानों क्रमश: हल्दी में शिवनाथ नदी के पास, कौरिनभाठा मेे कमला कॉलेज के पास रेवाडीह में बुढ़ादेव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एसएलआरएम सेंटर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है।

उक्त चबूतरा को छोटे व्यवसायियों को आबंटित किया जाना है। चबूतरा आबंटन के लिए नगर निगम में 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि व्यवसायियों को चबूतरा आबंटन के लिए 30 सितंबर तक नगर निगम कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिन्हें पौनी पसारी योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित नियम व शर्तो के अधीन आबंटित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट