राजनांदगांव

मीटर रीडिंग लेने के लिए पॉवर कंपनी के पास आदमी नहीं-परवेज
25-Aug-2022 4:29 PM
मीटर रीडिंग लेने के लिए पॉवर कंपनी के पास आदमी नहीं-परवेज

बिना रीडिंग 3 माह का भेजा 6419 यूनिट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शहर सहित जिले में मीटर रीडिंग के लिए पॉवर कंपनी के पास आदमी नहीं है।
परवेज अहमद पप्पू ने आगे कहा कि कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग द्वारा मीटर रीडिंग को प्राइवेट सेक्टर करने की वजह से सीएसईबी विभाग को तो लाभ हो रहा है, लेकिन आम जनता परेशान हो रहा है, क्योंकि हर माह समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने की वजह से पिछले 3 माह का मीटर रीडिंग यूनिट 6419 बिल के माध्यम से भेजा गया है।

जबकि उपभोक्ता द्वारा मीटर खराबी की जानकारी पिछले 3 माह पहले आवेदन के माध्यम से सीएसईबी को जानकारी दी गई थी, लेकिन मीटर चेकिंग के लिए पिछले 3 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें चेक कर सुधार करने के लिए सीएसईबी के कर्मचारी नहीं पहुंचे और न ही पिछले 2 माह से मीटर रीडिंग करने वाले रीडिंग के लिए नहीं आए और बिल के माध्यम से उक्त उपभोक्ता को पिछले 3 माह यूनिट 6419 भेजा गया।

श्री अहमद ने कहा कि कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग इस पूरे मामले को लेकर प्राइवेट ठेकेदार मीटर रीडिंग करने के लिए आदमी की अधिक से अधिक नियुक्त करें, क्योंकि मीटर रीडिंग के लिए आदमी नहीं होने की वजह से प्रतिमाह रीडिंग का काम सही ढंग से नहीं हो रहा है। जिस वजह से सीएसईबी विभाग को तो फायदा हो रहा है, लेकिन उपभोक्ता लगातार ठगे जा रहे हैं।

कैलाश नगर स्थित सीएसईबी विभाग द्वारा मीटर रीडिंग को जल्द से जल्द व्यवस्थित नहीं किया गया तो आगे उच्च अधिकारियों को शिकायत की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट