राजनांदगांव

मेयर ने उद्यान में रोपे पौधे
27-Jul-2022 3:40 PM
मेयर ने उद्यान में रोपे पौधे

राजनांदगांव, 27 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को प्रदूषण मुक्त व हराभरा करने नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को  वार्ड नं. 30 कैलाश नगर उद्यान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पौधरोपण किया। इस दौरान  अमीन हुड्डा, गणेश पवार, प्रभात गुप्ता, नरेन्द्र सिंह भाटिया, रीना पुजारी समेत अन्य ने कैलाश नगर उद्यान में आंवला, बेल, नीम, करंज, बादाम, कदम प्रजाति के 37 पौधे लगाए।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  आज के इस वैज्ञानिक युग में उद्योग की स्थापना एवं कालोनी निर्माण के लिए वृक्षों की अंधाधुध कटाई हो रही है। जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रही है और ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है। अधिकांश लोगों की जाने भी गयी है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने आसपास में लगे वृक्षों की रक्षा करें एवं एक पौधे जरूर लगाएं।
 


अन्य पोस्ट