राजनांदगांव

ठेका वार्डों में सफाई व्यवस्था लचर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 08 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर के ठेका वार्डों में ठीक से सफाई नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते सफाई ठेकेदारों को अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ठेका वार्डों में ठीक से सफाई नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। इस संबंध में समाचार पत्रों में भी खराब सफाई व्यवस्था संबंधी खबर प्रकाशित हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु में वर्षा होने पर नालियां व नालों में चोक एवं निचली बस्तियों में जल भराव की शिकायतें प्राप्त हो रही है। ठेका वार्डों में ठेका नियम शर्तों के अनुरूप कर्मचारी वार्ड में कार्य करते नहीं मिल रहे हैं। साथ ही ठेका वार्डों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है तथा ठेकेदारों द्वारा भी सफाई कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे जन आक्रोश बढ़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते सफाई ठेकेदारों को सफाई में सुधार लाने नोटिस जारी किया गया है।
आयुक्त डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि लचर सफाई व्यवस्था पर सफाई ठेेकेदार तुलसीपुर परिणिति स्व-सहायता समूह, भाग्य लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह, जयभीम महिला स्व-सहायता समूह, गुरूकुल शिक्षण संस्थान स्व-सहायता समूह, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह बैलापसरा, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह मोतीपुर एवं कृष्णा महिला स्व सहायता समूह मोतीपुर को नोटिस जारी किया गया है एवं नोटिस में कहा गया है कि नियम-शर्त के अनुरूप कर्मचारी रखकर सफाई कार्य करावें। नाली चोक व सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा सप्ताह में दो बार कीटनाशक, दुर्गंधनाशक दवाईयों का छिडक़ाव अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर ठेका निरस्तीकरण एवं अमानती राशि राजसात की कार्रवाई की जाएगी।