राजनांदगांव

शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी पकड़ाए
07-Jul-2022 5:03 PM
शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी पकड़ाए

जालबांधा पुलिस ने की कार्रवाई

राजनांदगांव, 7 जुलाई। अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जालबांधा चौकी प्रभारी  एवं स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बिक्री कारोबारियों, कोचियों, पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई किया। आरोपी त्रिलोचन साहू 30 साल निवासी मोहंदी  से 24 पौवा देशी प्लेन और 7 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं प्रमोद साहू 23 वर्ष निवासी शेरगढ़ के विरुद्ध धारा 36(स) ब आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।  उपरोक्त कार्रवाई में चौकी जालबांधा स्टॉफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट