राजनांदगांव

बालाघाट के चोर गिरोह के निशाने पर शहर के मकान
25-Mar-2022 1:36 PM
बालाघाट के चोर गिरोह के निशाने पर शहर के मकान

चोरी के दो बड़े मामलों में पड़ोसी जिले के शातिर चोर सपड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
पिछले कुछ दिनों से शहर के रिहायशी इलाकों में हुए चोरी के वारदातों में बालाघाट के चोर गिरोह ने सेंधमारी कर शहर के मकानों को अपने निशाने में रखा है। सहदेव नगर और ममता नगर में हुए लाखों की चोरी के मामले में सीसीटीवी और मोबाइल ट्रेस कर पड़ोसी जिले के चोरों को धरदबोचा है।

पुलिस के लिए पड़ोसी जिले के चोरों को सम्हालना एक कठिन चुनौती जैसी लग रही है। सूने मकानों में नजर गड़ाए चोर आसानी से लोगों के जमा पूंजी और जेवरात को पार कर रहे हैं। ममता नगर में एक महिला पटवारी के घर हुई चोरी के पीछे बालाघाट के ही गिरोह ने हाथ साफ किया था। पुलिस ने इस गिरोह को बालाघाट से ही दबोच लिया है। एक और मामले में सहदेव नगर के त्रिपाठी परिवार के घर चोरी के मामले में पुलिस ने बालाघाट के रहने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ से पकड़़ा है।

एएसपी संजय महादेवा और सीएसपी गौरव राय ने गुरुवार को सहदेव नगर की चोरी की घटना का खुलासा करते मीडिया को बताया कि अजीत दुबे के घर से चोरों ने 5 और 10 मार्च के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद 3 लाख रुपए उड़ा ले गए। पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपियों की खेाजबीन शुरू हुई। ममता नगर में चोरी की वारदात में शामिल  एक आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने नौशाद खान को गिरफ्तार किया है।

घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल और नगद राशि भी जब्त की है। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि घटनास्थल के आसपास से लेकर बालाघाट तक संदिग्ध युवक दिखाई दिए। सीसीटीवी के जरिये उनकी पतासाजी शुरू की गई। डोंगरगढ़ से पुलिस ने नौशाद खान को गिरफ्तार कर  बताया कि पूर्व में हुए ममता नगर की चोरी में शामिल अनुराग मिश्रा के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।


अन्य पोस्ट