राजनांदगांव

रमन रविवार को आधा दर्जन कार्यक्रमों में
12-Mar-2022 6:33 PM
रमन रविवार को आधा दर्जन कार्यक्रमों में

राजनांदगांव, 12 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह अपने दौरे की शुरूआत शहर के गुजराती कालोनी में उद्यान का भूमिपूजन के साथ करेंगे। इसके बाद वह कुमर्दा और सुरगी में भी आयोजित कार्यकमों में शिरकत करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे रायपुर से रवाना होकर 12 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे। उद्यान का भूमिपूजन करने के बाद वे भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे कुमर्दा के लिए रवाना होंगे। यहां पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात डोंगरगांव वापस लौटकर रेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। 4.30 बजे वे सुरगी पहुंचकर शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुसमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर शाम 7.30 बजे रायपुर लौट जाएंगे।


अन्य पोस्ट