राजनांदगांव
डॉ. पूनम का एमडी के लिए चयन
10-Mar-2022 4:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 मार्च। मुदलियार कालोनी निवासी मेधावी छात्रा डॉ. पूनम लता सिंह ने नोट पीजी 2021 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनका चयन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शा. चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में एमडी (एनेशियसिया) कोर्स हुआ है। उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनम लता सिंह ने एमबीवीएस की डिग्री शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर से प्राप्त की है। उनके अग्रज डॉ. धनंजय सिंह एमडी पीडियाट्रिक है और बड़े भाई जर्नादन सिंह सीएसईबी में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है। वे सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर व्हीएन सिंह ठाकुर और प्रधान पाठिका श्रीमती लावण्यप्रभा सिंह की सुपुत्री है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे