राजनांदगांव

आयु वृद्धि जनित रोग व योग पर व्याख्यान
10-Mar-2022 4:30 PM
आयु वृद्धि जनित रोग व योग पर व्याख्यान

राजनांदगांव, 10 मार्च। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के योग विभाग द्वारा ‘आयु के बढऩे से होने वाली समस्याएं तथा यौगिक निदान’’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.केएल  टांडेकर ने विद्यार्थियों के बीच अपने विचार रखे।

योग प्रभारी प्रो. पूर्वी वर्मा ने डॉ. शमा अफरोज बेग का परिचय देते विषय के संदर्भ में बताया। डॉ. शमा अफरोज बेग ने आयु की वृद्धि के मुख्य पांच कारणों वैज्ञानिक, जैनेटिक, यौगिक तथा पर्यावरणीय एवं मनोवैज्ञानिक को विस्तार से चर्चा की। अंत में योग विभाग की छात्रा रेवती साहू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते कहा कि यह व्याख्यान हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है तथा यह हमारे पाठ्यक्रम में की है। कार्यक्रम में योग के सभी विद्यार्थी तथा दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस अलरेजा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट