राजनांदगांव

मेयर ने किया चबूतरा व बाजार का लोकार्पण व उद्यान का भूमिपूजन
06-Mar-2022 4:04 PM
मेयर ने किया चबूतरा व बाजार का लोकार्पण व उद्यान का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
विकास कार्यों के तहत नगर निगम द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली निर्माण के अलावा  सामुदायिक भवन, उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शासन की महत्वाकाक्षी योजना पौनी पसारी योजनांतर्गत कमला कॉलेज के पास एवं हरदी में शिव मंदिर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है।  इसी प्रकार हाट बाजार योजनांतर्गत पेंड्री में आईएचएसडीपी के तहत बने आवास के पास बाजार का निर्माण किया गया है। जिसका शुक्रवार को अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने फिता काटकर, पट्टिका का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया।  साथ ही रेवाडीह में यादव समाज के भवन के पास उद्यान निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष  हरिनारायण पप्पू धकेता, मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचांद साहू, विनय झा, दुलारीबाई साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, शकीला बेगम, सुनीता फडनवीस, केवल साहू, अरविन्द्र वर्मा, पिंकी साहू, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, संजय रजक, अरूण देवांगन,  सचिन टुरहाटे, इशाख खान, दुर्गेश यादव, शेखर यादव, बंटी यादव, शैल यादव व अवघेश प्रजापति उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड नं. 23 व 51 में राज्य प्रवर्तित योजना पौनी पसरी योजनांतर्गत 26.35 - 26.35 लाख रुपए की लागत से चबूतरा का निर्माण किया गया है, जहां परंपरागत व्यवसाय करने आबंटित किया जाएगा। वैसे ही हाट बाजार योजनांतर्गत वार्ड नं. 20 पेंड्री में 25 लाख रूपये की लागत से बाजार का निर्माण किया गया है, जहां फल-सब्जी सहित छोटे व्यवसायी अपना व्यवसाय कर जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाडीह वार्ड नं. 22 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.36 लाख रुपए की लागत से उद्यान का निर्माण कराने भूमिपूजन किया गया, इसका निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उद्यान में बाउंड्रीवाल, पाथवे, लॉन निर्माण के अलावा बैठक व विद्युत व्यवस्था की जाएगी। उद्यान निर्माण होने से क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप मरकाम, अशोक देवांगन, आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट