राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए जा रहे विरोधाभासी बयानों को लेकर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आगरा का टिकट बुक कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार इस तरह के बयान सार्वजनिक रूप से दे रहे हैं, जो साबित करता है कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।
मोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने दिमाग का इलाज कराने की जरूरत है और इसीलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उन्हें आगरा का टिकट भेजा है, जहां जाकर वो मानसिक स्वास्थ्य लाभ ले सकें और उसके बाद जनता के हित की बात करना सीखें ।
इस दौरान नरेंद्र हंसा, गोलू सूर्यवंशी, मोनू बहादुर सिंह, आकाश चोपड़ा, आशीष डोंगरे, विवेक शर्मा, देवाशीष झा, पिंटू वर्मा, सज्जन सिंह ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापति, चेतन यादव, जश्मीत भाटिया, आशीष जैन, प्रह्लाद सिन्हा, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, साहिल गोलछा, रवि साहू, दीपक त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ला, हिमांशु सोनवानी, नितेश नायक, अभिषेक यादव, टिकेश्वर सिंह, मनोज साहू, माधव सोनकर, प्रज्ज्वल गुप्ता, अमितेश झा, अर्जुन पुरोहित, सोहन साहू, संयम जैन, संभव बैद, लक्षमण यादव, अर्जुन सिंह, आशीष सिन्हा, संस्कार झा, भूपेश पराते, सत्यम मिश्रा, रवि राजपूत, जैकी, अभिषेक सेन, करण बग्गा, राजवीर राजपूत, हिमांशु पात्रे, अभिषेक शर्मा, कृष्णा निषाद, पवन यादव, नविन, राघव ठाकुर, सौरभ सिंह राजपूत, अमन गुप्ता, लीलावती यादव, नेहा साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।