राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। भारत सरकार की खेल के लिए महती योजना खेलो इंडिया की तरफ से 14 और 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए होने जा रहा है। अस्मिता जिला एथलेटिक्स लीग 2025 जो कि राजनांदगांव के बजरंगपुर नवागांव वार्ड नंबर 2 के स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगामी 17 नवंबर को महापौर मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य और निगम के अध्यक्ष पारस वर्मा, पार्षद सावन वर्मा, राजा तिवारी, कमलेश बंदे, मनोहर यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव मंटू के विशेष आतिथ्य में 12 बजे उद्घाटित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 14 और 16 वर्ष की बालिकाएं भाग लेंगे।
यह प्रतियोगिता भारत सरकार के टैलेंट हंट योजना के तहत आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 60 मीटर एवं 600 मीटर की दौड़ होगी। गोला फेंक, चक्र फेंक, लंबीकूद, ऊंची कूद, भाला फेंक एवं बैक थ्रो इवेंट के माध्यम से टैलेंट हंट किया जाएगा और उत्कृष्ट खिलाड़ी को भारत के किसी भी अच्छे हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिल गौतम द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें राजनांदगांव शिक्षा विभाग के समस्त व्यायाम शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस टैलेंट हंट प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल करवाए एवं आयोजन में शिक्षा विभाग की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।
इस आयोजन में व्यायाम शिक्षक राजाराम देवांगन, शैलेंद्र तिवारी एवं छत्तीसगढ़ पुलिस एनआईएस कोच कामता प्रसाद यादव को संयोजक की जिम्मेदारी देते आवश्यक व्यायाम निर्देशकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। जिला एथलेटिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता ओपन स्तर की प्रतियोगिता है। इसमें स्कूल के अतिरिक्त गैर स्कूली बालिका भी भाग ले सकती हैं, जो 14 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु के अंतर्गत आते हैं। यह प्रतियोगिता राजनांदगांव निगम के बजरंगपुर नवागांव स्टेडियम में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में खैरागढ़, मोहला एवं राजनांदगांव जिले के बच्चे भाग ले सकते हैं।
उत्कृष्ट स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा एवं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ दिल्ली का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा यह प्रतियोगिता एक दिवसीय है जो 17 तारीख को सुबह 09 बजे प्रारंभ होगी। उसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण कर समाप्त हो जाएगी।


