राजनांदगांव

वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 80 लाख
17-Nov-2025 1:36 PM
वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 80 लाख

 नांदगांव के सनसिटी कॉलोनी में चौथी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
शहर के रिहायशी कॉलोनी सनसिटी की एक वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर सायबर अपराधियों ने एक बड़ी मोटी रकम की ठगी की है।
वृद्धा को डिजिटल अरेस्ट कर आरोपियों ने 80 लाख रुपए बैंक के जरिये अपने खाते में जमा कराया, जब तक महिला अपने साथ हो रही ठगी को समझ पाती, तब तक उसने 80 लाख रुपए की एक मोटी रकम ठगों के खाते में जमा कर दिया था। पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की सनसिटी कॉलोनी में रहने वाली एक 80 वर्षीय वृद्धा के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी की गई। बताया गया कि महिला के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारा नाम मनी लाड्रिंग में सामने आया है, जल्द ही तुम्हे गिरफ्तार किया जाएगा। अज्ञात आरोपी ने पीडि़ता से कहा कि यदि गिरफ्तारी से बचना चाहती हो तो रुपए जमा कराओ।

महिला इतनी ज्यादा घबरा गई कि वह 15 नवंबर को केनरा बैंक पहुंची और रुपए ट्रांसफर करने की प्रक्रिया करने लगी। बैंक में उसे इतनी बड़ी रकम रुपए ट्रांसफर करने से मना किया गया और समझाया गया कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हो सकता है। महिला ने किसी की बात नहीं मानी, वह बैंक में अधिकारियों से विवाद करने लगी और कहा कि मुझे विदेश जाना है, तुम्हे इससे क्या मतलब, मैं अपने रुपए किसी को भी दूं। अंतत: ठगे जाने का अहसास होने पर मामला दर्ज कराया गया।
इधर डिजिटल अरेस्ट के ऐसे ही चार मामलों को लेकर सनसिटी में भय का माहौल बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सनसिटी के एक व्हाट्सअप ग्रुप में एक मैसेज चल रहा है, जिसमें कहा गया है कि 4 परिवार ठगी का शिकार हो चुके हैं। पहला एक करोड 25 लाख, दूसरा 80 लाख, तीसरा 10 लाख और चौथा 1 लाख 50 हजार रुपए से जुड़ा मामला है।


अन्य पोस्ट