राजनांदगांव
राजनांदगांव, 16 नवंबर। राजनांदगांव पुलिस ने किसानों और बैंक प्रबंधन को आवश्यक सलाह दी है। जिसमें पुलिस ने अलग-अलग बिन्दुओं पर किसानों और बैंक प्रबंधन को सचेत रहने के साथ संदिग्धों से सावधान और सतर्कता बरने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस ने किसानों से अपील करते कहा कि धान खरीदी के बाद बैंक से राशि निकालते समय जेब कतरों, छिनैती व लूट की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में अकेले बड़ी राशि निकालने न जाएं, विश्वसनीय परिजन व मित्र को साथ ले जाएं, बैंक से पैसा निकालकर रास्ते में किसी को भी राशि न दिखाएं और न ही बातचीत में इसकी जानकारी दें, यदि संभव हो तो राशि एक बार में पूरी न निकाले, किस्तों में निकालना अधिक सुरक्षित है।
बैंक से निकलते ही मोबाइल पर कॉल न करें और आसपास के माहौल पर ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ गतिविधि को तुरंत अपने थाना प्रभारी को सूचना दें।
बैंक स्टाफ और प्रबंधन से अनुरोध
राजनंादगांव पुलिस ने बैंक स्टॉफ और प्रबंधन से अनुरोध करते कहा कि बैंक के बाहर खड़े अनजान व्यक्तियों या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, बैंक परिसर में सीसीटीवी सही स्थिति में रखें और प्रवेश/निकास पर निगरानी बढ़ाएं, बड़ी राशि निकालने वाले ग्राहकों को सावधानी संबंधी सलाह दें।
ग्राम स्तर पर अपील
पुलिस ने ग्राम स्तर पर भी अपील करते कहा कि कोटवार, सरपंच, सचिव और ग्राम स्तर के समूह अपने-अपने गांव में नियमित जागरूकता संदेश चलाएं, बाहरी/ अपरिचित व्यक्तियों के आगमन पर ग्रामवासियों को सतर्क रहने की सलाह दें, जरूरत पडऩे पर गांव के युवा मिलकर बैंक-गांव मार्ग में सहायता प्रदान करें।
बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
राजनंादगांव पुलिस की ओर से को-ऑपरेटिव/ ग्रामीण बैंकों और भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। महत्वपूर्ण बैंक शाखाओं पर समय-समय पर स्टैटिक पुलिस की तैनाती की जाएगी।


