राजनांदगांव
म्युनिसिपल स्कूल में बाल मेला आयोजित
16-Nov-2025 6:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर पीएमश्री राजा सर्वेश्वरदास उ.मा. विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शामिल हुए। बाल मेला में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों सहित खेलों का स्टॉल लगाया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने फीता काटकर व सरस्वती माता तथा विभूतियों के तैलचित्र में पूजा-अर्चना कर मेला का शुभारंभ कर स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही स्टॉलों में खाद्य सामग्री खरीदकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सतीश ब्यौहारे, आदर्श वासनिक, पंकज शुक्ला, आदर्श वासनिक, पूनम पटेल, सुष्मिता ठाकुर, मनोज सोनकालिहारी, आकाश त्रिपाठी, हरीश सोनवानी सहित शिक्षकगण व पालकगण शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


