राजनांदगांव
दो पर अपराध दर्ज, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। कर्ज की रकम चुकाने के नाम पर एक किसान से लाखों रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने किसान की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि एक आरोपी को दो दिन पहले ही इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दूसरे की तलाश पुलिस कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किसान से 28 लाख रुपए की ठगी का करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि एक किसान को झांसे में लेकर दो युवकों ने पहले लिए गए लोन को पटाने के नाम पर आरोपियों ने पहले तो उसे 10 लाख रुपए का कर्ज दिलाया, फिर 34 लाख रुपए का और कर्ज दिलवाया। बैंक लोन को अदा करने का झांसा देकर आरोपियों ने 44 लाख के बदले कई बार अलग-अलग तारीखों में 28 लाख रुपए की धोखाधड़ी पीडि़त किसान भुवन सिंह कंवर निवासी ग्राम उरईडबरी तहसल लाल बहादुर नगर से वसूल किया। लोन के एवज में वसूली गई राशि संबंधित बैंक में जमा नहीं की गई।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपी ओमकार साहू और अर्पित देवांगन ने उन्हें बैंक का कर्मचारी बताकर केसीसी लोन के नाम पर ठगी की। इन दोनों ने उन्हें विश्वास में लेकर एक साथ उनके साथ धोखाधड़ी की और 28 लाख रुपए हड़प ली। पीडि़त भुवन कंवर का कहना है कि सितंबर और अक्टूबर 2024 में ओमकार साहू उनके पास आया और अर्पित देवांगन को बैंक का कर्मचारी बताया। अर्पित ने कहा कि वह उनका यूनियन बैंक का लोन पटाकर और अधिक लोन दिलवाने में मदद करेगा। इसके बाद ओमकार और अर्पित ने भुवन से डोंगरगढ़ में मुलाकात की, जहां उन्हें 10 लाख रुपए का कर्ज दिलवाया।
इसमें से 6 लाख 70 हजार रुपए नगद और 4 लाख रुपए का चेक दिए गए थे। इसके बाद अर्पित ने आईसीआईसीआई बैंक डोंगरगढ़ से भुवन कंवर के नाम पर 34 लाख रुपए का केसीसी लोन स्वीकृत कराया। ओमकार और अर्पित ने पीडि़त के यूनियन बैंक के लोन को पटाने के नाम पर कई बार उनसे पैसे लिए और उनकी जमा राशि, फिक्स डिपॉजिट और एटीएम से भी रकम निकालकर अपनी जेब में डाल ली। कुल मिलाकर इन दोनों आरोपियों ने भुवन से करीब 28 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपियों ओमकार साहू और अर्पित देवांगन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।


