राजनांदगांव
मेयर के हाथों मितानिनें हुईं सम्मानित
18-Dec-2021 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। वार्ड क्र. 41 के सार्वजनिक भवन में पार्षद राजेश गुप्ता की पहल पर मितानिनों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख समेत अन्य लोग शामिल थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मितानिन यानी सखा-सहेली जो विपत्तिकाल में आपकी मदद करे। ऐसे में मितानिन हमेशा जागरूक रहती है और हर किसी की सेवा के लिए तत्पर रहती है। उनके सम्मान के लिए कोई दिन या समय नहीं होता। कार्यक्रम में देवकी सोनी, पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद राजेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा पंसारी व आभार प्रदर्शन संदीप साहू ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मितानिन बहनें शामिल थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे