राजनांदगांव

कांग्रेस को जीताने की अपील
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। तुलसीपुर वार्ड नं 17 राजनांदगांव में उपचुनाव को लेकर उत्तर ब्लॉक के नेतृत्व में पर्यवेक्षक वीरेन्द्र बोरकर, चुनाव प्रभारी व महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल व उत्तर ब्लाूक अध्यक्ष आसिफ अली की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों की आवश्यक बैठक गत् दिनों तुलसीपुर में आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष श्री अली ने चुनाव पर्यवेक्षक श्री बोरकर को सभी बूथ अध्यक्षों का परिचय कराया। तत्पश्चात बोरकर ने चुनाव की तैयारी को लेकर एवं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन को चुनाव में जीत दिलाने किए गए कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वार्ड में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर एवं वार्ड में मतदाताओं को बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की अपील की गई। बैठक में मो. रफीक भाई, प्रशांत, मुजीब अहमद, नारायण देवांगन, आशीष रामटेके, श्रेष्ठ मेश्राम, संतोष वर्मा, देव पात्रे, कुमार चंदेल, विक्रम प्रताप राजपूत, महेश देवांगन, जितेन्द्र कौशिक, शैलेष ठावरे सहित अन्य लोग शामिल थे।