राजनांदगांव

हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन ठप, ग्राहक परेशान
16-Dec-2021 2:35 PM
हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन ठप, ग्राहक परेशान

एटीएम में बढ़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
बैंकों के निजीकरण के विरोध में गुरुवार को बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में डटे हुए हैं। राष्ट्रव्यापी आह्वान के बाद यहां भी गुरुवार और शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगी। बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से बैंकों में होने वाले करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ। इधर बैंक बंद होने से जहां बैंक ग्राहकों को परेशान होना पड़ा। वहीं राशि निकासी के लिए एटीएम में भी लोगों की भीड़ नजर आई। गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने बैंक परिसर के बाहर नारेबाजी करते विरोध जताया।

इधर गुरुवार और शुक्रवार को बैंक कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से जहां ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि शनिवार को भी अधिकांश बैंक बंद रहेंगे और रविवार को अवकाश रहेगा। ऐसे में लेनदेन के लिए सीधा सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमडऩे की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर में एक दिन में लगभग 100 करोड़ रुपए का लेनदेन होता है। ऐसे में 4 दिन तक बैंक बंद रहने से 400 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। इधर हड़ताल और अवकाश की सूचना से अवगत होने के चलते बुधवार को ग्राहकों की भीड़ बैंकों में बनी रही। इधर बैंकों में हड़ताल शुरू होने से अब ग्राहक राशि निकासी के लिए एटीएम की ओर पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट