राजनांदगांव

सरकारी राशन दुकान के बोरियों से निकला प्लास्टिकनुमा चावल
16-Dec-2021 12:06 PM
सरकारी राशन दुकान के बोरियों से निकला प्लास्टिकनुमा चावल

मडियान में ग्रामीणों ने पकड़ा, खाद्य विभाग का दावा फोर्टिफाईड अनाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
सरकारी राशन दुकानों में रियायती दर पर राशन वितरण के दौरान कुछ दुकानों में प्लास्टिकनुमा चावल बोरियों में पाए जाने के बाद हितग्राहियों में अफरा-तफरी मची हुई है। चावल के दाने प्लास्टिक जैसे दिखने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ ब्लॉक के मडियान के सरकारी राशन दुकान में आया है।

चावल लेने के लिए पहुंचे हितग्राही प्लास्टिकनुमा चावल देखकर हैरानी में पड़ गए हैं। चावल के दाने काफी मोटे होने से ग्रामीण यह मानकर चल रहे हैं कि बोरियों में प्लास्टिक के दाने मिलाकर राशन दुकानों के जरिये  मिलावट की जा रही है। मिलावटी चावल देखकर कई ग्रामीणों ने राशन खरीदने से इंकार कर दिया है। मडियान काफी अंदरूनी क्षेत्र है। इस तरह के चावल  को देखने के बाद ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बड़े पैमाने पर बोरियों में मिलावट की गई है। मडियान  में प्लास्टिकनुमा चावल के दाने को ग्रामीण एक बड़े घोटाले से भी जोडकऱ देख रहे हैं।

इधर प्लास्टिकनुमा चावल को लेकर प्रशासन का दावा ग्रामीणों से बिल्कुल विपरीत है। डोंगरगढ़ एसडीएम गिरीश रामटेके ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि  उक्त अनाज फोर्टिफाईड अनाज है। यह अनाज कुपोषण के लिहाज से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि फोर्टिफाईड अनाज में कई तरह के मिनरल्स भी है, जिसका उपभोग करने से शरीर को लाभ मिलता है। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि राशन दुकानों में चावल में फोर्टिफाईड अनाज मिलाया गया है, ताकि कुपोषित लोगों को इसका फायदा हो। उन्होंने कहा कि यह चावल विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुशंसा पर बोरियों में मिलाया गया है। यह प्लास्टिक चावल नहीं है। इस बीच बोरियों में प्रति क्विंटल के लिहाज से कम से कम 2 से 3 किलो फोर्टिफाईड अनाज मिलाया गया है। देहात क्षेत्रों में प्लास्टिकनुमा अनाज के दाने को देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े  हो गए हैं। कई लोगों ने राशन खरीदने का इरादा टाल दिया है। खाद्य विभाग के पास पूरे इलाके से शिकायतें भी पहुंच रही है। एसडीएम और अन्य आला अफसर लोगों को फोर्टिफाईड अनाज के खासियत की जानकारी भी दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट